Darbhanga News: सड़क हादसे में जख्मी मवि पड़री कन्या के शिक्षक ने तोड़ा दम, शोक

Darbhanga News:सड़क हादसे में जख्मी मध्य विद्यालय पड़री कन्या के शिक्षक श्यामलाल ठाकुर की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 21, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: बिरौल. सड़क हादसे में जख्मी मध्य विद्यालय पड़री कन्या के शिक्षक श्यामलाल ठाकुर की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी. वे 45 वर्ष के थे. कुछ दिन पूर्व बीआरसी से एफएलएन किट व पुस्तकें लेकर लौट रहे थे, इसी क्रम में निसिहारा के पास इ-रिक्शा पलट जाने से उन्हें गंभीर चोटें आयी थी. दरभंगा के एक निजी अस्पताल में करीब एक सप्ताह तक उपचार के बाद सोमवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. वे अपने पीछे पत्नी समेत दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आशुतोष चौधरी, कृष्णचंद्र आचार्य, कमालुद्दीन खान, राजेश पंडित, अमरनाथ मुखिया, मो. मेराज, राजेश कुमार, मो. इम्तेयाज, मो. इनायतुल्लाह आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है