Darbhanga News: हरिपुर गौरी दास टोल में मिली भगवान विष्णु की मूर्ति मिथिला ललित संग्रहालय सौराठ में की गयी जमा

Darbhanga News:मिथिला ललित संग्रहालय में पहली बार पुरातात्विक महत्व की मूर्ति जमा की गई है.

By PRABHAT KUMAR | November 5, 2025 9:37 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला ललित संग्रहालय में पहली बार पुरातात्विक महत्व की मूर्ति जमा की गई है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के शोध छात्र मुरारी कुमार झा ने ग्रामीणों को भगवान विष्णु की मूर्ति का इतिहास एवं महत्व बताते हुये उसे संग्रहालय में जमा करने का आग्रह किया था. इसके लिए मुरारी कुमार झा महीनों से प्रयासरत थे. अंततः बुधवार को ग्रामीणों ने संरक्षित एवं संगृहित करने के लिए संग्रहालय को मूर्ति सौंप दी. बताया जाता है कि 14 सितंबर को मछली पकड़ने के दौरान ग्रामीणों को स्थानीय तालाब में भगवान विष्णु की मूर्ति मिली थी. मूर्ति को गौरी दास टोल स्थित दाई बाबू स्थान में रखकर पूजा पाठ की जा रही थी. एक दूसरी मूर्ति को भी मुरारी कुमार झा ने देखा, जो दो साल पहले उसी तालाब से मिली थी. दोनों मूर्ति संग्रहालय में जमा कर दी गयी है. पुरातत्वविद डॉ शिव कुमार मिश्र ने बताया कि मूर्ति कर्णाटकालीन राजाओं के समय का है. बताया कि मूर्ति भग्न है. पुराणों में खंडित मूर्ति की पूजा को निषेध माना गया है. बताया कि दूसरी मूर्ति भी भगवान विष्णु की ही है, जो पाल कालीन राजाओं के समय की है. संग्रहालय अध्याक्ष डॉ शंकर सुमन ने कहा कि विष्णु की इन मूर्ति से संग्रहालय समृद्ध हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया तथा मुरारी कुमार झा को सत्प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. मूर्ति प्रदान करने को लेकर पलिती पासवान, राजिन्दर पासवान, हृदय पासवान, रूदल राय, प्रदीप चौधरी, राजेश मंडल, फेकू मंडल, रामकुमार मंडल, सत्यनारायण प्रसाद, पवन पासवान, इंद्र कुमार, हरिशंकर कुमार, रमेश यादव आदि ग्रामीणों का सहयोग मिला. फिल्म निर्माता दीपेश चंद्र ने भी सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है