Darbhanga News: अदालत के आदेश पर अतिक्रमित कर बनाये गये घर को कर दिया गया जमींदोज

Darbhanga News: मुरैठा पंचायत के वार्ड सात में रविवार को अतिक्रमण के विरुद्ध बुल्डोजर चला.

By PRABHAT KUMAR | June 15, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: जाले. मुरैठा पंचायत के वार्ड सात में रविवार को अतिक्रमण के विरुद्ध बुल्डोजर चला. इस दौरान शनिचर चौपाल, किसुन चौपाल व शिवजी चौपाल के पक्के मकान को जमींदोज कर दिया गया. तीनों भाइयों ने ग्रामीण अरुण साह की जमीन पर जबरन पक्का मकान बना लिया था. इसपर जमीन मालिक ने तीनों से मुआवजे की मांग की. मुआवजा नहीं देने पर पंचायत हुई, परंतु पंचों की बात अनसुनी कर दी गयी. मजबूरन अरुण ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत के आदेश के आलोक में कोर्ट के नाजिर, थानाध्यक्ष कई महिला-पुरुष पुलिस बल के साथ पहुंचे. जमीन की मापी करा बुल्डोजर से सभी घरों को जमींदोज कर दिया गया. अरुण साह ने जमीन पर चाहरदीवारी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है