Darbhanga news: संस्कृत विश्वविद्यालय में तीसरे दिन ठप रहा कामकाज, विभागाध्यक्ष को कार्यालय में आधे घंटा रखा बंद

Darbhanga news:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय 11 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर रखा है.

By PRABHAT KUMAR | November 27, 2025 8:38 PM

Darbhanga news: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय 11 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर रखा है. आंदोलन गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. जानकारी के अनुसार व्याकरण विभागाध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा को कर्मचारियों ने उनके विभाग में करीब आधा घंटा तक बंद रखा. प्रदेश भर से काम को लेकर पहुंचे शिक्षाकर्मियों, अभिभावक तथा छात्र को निराश लौटना पड़ा.

कुलपति ने काम पर वापस लौटने की अपील की

उधर, कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने आंदोलित कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है. विवि कर्मचारी संघ, पेंशनर्स समाज एवं एनजीओ कर्मचारियों से अनिश्चित कालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन समाप्त कर काम पर लौटने को कहा है. पीआरओ निशिकांत के अनुसार कुलपति चिकित्सकीय कारणों से फिलहाल मुख्यालय से बाहर हैं. कर्मचारियों के नाम संदेश कुलपति ने प्रभारी कुलपति प्रो. दिलीप कुमार झा को भेजा है. कुलपति का संदेश प्रो. झा ने कर्मचारियों तक पहुंचा दिया है. कुलपति ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि मुख्यालय आते ही सभी मांगों पर विचार करते हुए उसका समाधान कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है