Darbhanga News: महासभा 15 हजार किसानों को सदस्य बनाने के लिए चलायेगी अभियान

Darbhanga News:अखिल भारतीय किसान महासभा जिला में 15 हजार किसानों को सदस्य बनायेगा.

By PRABHAT KUMAR | May 4, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय किसान महासभा जिला में 15 हजार किसानों को सदस्य बनायेगा. इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. यह फैसला रविवार को संगठन के जिला परिषद की शिवन यादव की अध्यक्षता व जिला सचिव धर्मेश यादव के संचालन में पंडासराय स्थित जिला कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही प्रखंड व जिला सम्मेलन करने व 10 मई को 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम व किसान विद्रोह की वर्षगांठ मनाने पर चर्चा की गयी. मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर माले नेता आरके सहनी ने कहा कि देश संकट में हैं, लेकिन मोदी सरकार देश में नफरत फैलाने में लगी है. इसके खिलाफ हर तबके को एक होना होगा. महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि दरभंगा सहित पूरी मिथिला में किसान आंदोलन को मजबूत करने का अभियान चलाएगी. अभियान के तहत ज्यादा किसानों-बटाईदारों को सदस्य बनाते हुए खेती किसानी को बचाने की लड़ाई को आगे बढ़ाने में उतारा जाएगा. प्रखंड सम्मेलन करते हुए जून के अंतिम सप्ताह में जिला सम्मेलन आयोजित होगा. बैठक में राज्य पार्षद प्रवीण कुमार, बैद्यनाथ यादव, नथुनी यादव, दिलीप शर्मा, बैद्यनाथ यादव आदि ने भी विचार रखे. बैठक में चर्चित किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले व पगड़ी उछालने की घटना की कड़ी निंदा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है