आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण की खानापूरी

डीएम के निर्देश के आलोक में सोमवार को पदाधिकारियों ने प्रखंड के कई पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया.

By RANJEET THAKUR | December 15, 2025 10:36 PM

कुशेश्वरस्थान. डीएम के निर्देश के आलोक में सोमवार को पदाधिकारियों ने प्रखंड के कई पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकांश केन्द्रों पर हो रहे टीएचआर वितरण की खानापूरी की पोल खुल गयी. एसडीओ शशांक राज ने हरौली पंचायत के वार्ड एक व चार में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण कार्य का जायजा लिया. एसडीओ ने बताया कि टीएचआर का वितरण किया जा रहा था. पूछे जाने पर कई लाभार्थियों ने टीएचआर मिलने की बात बतायी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट जिला को भेजी जाएगी. वहीं बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने मसानखोन पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 123, 124, 126, 127, 128, 160 तथा 161 का मुआयना किया. इस दौरान केन्द्र संख्या 127 बंद पाया गया. वहीं केन्द्र संख्या 160 खुला था, परंतु टीएचआर वितरण की सामग्री केन्द्र पर नहीं थी. अन्य केन्द्रों पर लाभार्थियों के बीच टीएचआर का वितरण निर्धारित मात्रा से कम हो रहा था. इस संबंध में बीडीओ ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए जांच रिपोर्ट जिला को भेजे जाने की बात कही. इधर सीओ राकेश सिंह यादव ने हरिनगर पंचायत के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया. इसमें कई केन्द्रों पर टीएचआर वितरण में खामियां पायी गयी. जांच अधिकारी ने जिला को प्रतिवेदन भेजे जाने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से मना कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है