Darbhanga News: एलएलबी पार्ट थ्री की 28 को होने वाली परीक्षा अब चार जून को

Darbhanga News:लनामिवि ने एलएलबी पार्ट-थ्री सत्र 2022-25 का परीक्षा कार्यक्रम पुनर्निधारित किया है.

By PRABHAT KUMAR | May 24, 2025 10:52 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने एलएलबी पार्ट-थ्री सत्र 2022-25 का परीक्षा कार्यक्रम पुनर्निधारित किया है. पूर्व के जारी कार्यक्रम में 28 मई को थर्ड पेपर की सीआरपीसी विषय की होने वाली परीक्षा की तिथि बदल दी गई है. अब 28 मई को निर्धारित सीआरपीसी की परीक्षा चार जून को पूर्व के निर्धारित केंद्र एवं समय पर होगी. शेष सभी पत्रों की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. बताया जाता है कि 28 मई को सभी केंद्र पर सीइटी बीएड की होने वाली परीक्षा के कारण यह बदलाव किया गया है. बता दें की अब एलएलबी थर्ड पार्ट की परीक्षा 26 मई से चार जून तक होगी. पहले तीन जून को ही समाप्त होने वाली थी. परीक्षा का केंद्र महात्मा गांधी कॉलेज को बनाया गया है. जारी कार्यक्रम अनुसार परीक्षा एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा में सीएम लॉ कॉलेज, समस्तीपुर लॉ कॉलेज एवं आरकेए लॉ कॉलेज बेगूसराय के छात्र-छात्रा शामिल होंगे.

परीक्षा कार्यक्रम

तिथि – विषय26 मई – सिविल प्रोसीड्योर

27 मई- लॉ ऑफ एवीडेंस29 मई- लैंड लॉ30 मई- आरबीट्रेंशन एंड कांटेक्ट लॉ31 मई- इनवायरामेंटल लॉ02 जून – एडमिनिस्ट्रेशन लॉ03 जून- टैक्शेसन लॉ04 जून – सीआरपीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है