Darbhanga News: संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की करायी जायेगी वीडियोग्राफी

Darbhanga News:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल ने बताया है कि जिले के 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना अलग-अलग 14 टेबल पर होगी.

By PRABHAT KUMAR | November 12, 2025 9:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल ने बताया है कि जिले के 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना अलग-अलग 14 टेबल पर होगी. तीन टेबल पर पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी. मतगणना कक्ष में एक से तीन टेबल अलग से पोस्टल बैलट की गणना के लिये बनाया गया है. संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करायी जाएगी. साथ ही वज्रगृह के खुलने एवं वज्रगृह से प्रत्येक ईवीएम के गणना पटल तक लाये जाने की पूरी प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी होगी.

सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधि व्यवस्था पर सख्त नजर

बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों और दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए चाक चौबंद व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है