Darbhanga News: उत्तरार्द्ध की ओर बढ़ चला नामधुन नवाह महायज्ञ, श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर

Darbhanga News:नगर तीर्थ श्यामा धाम में आस्था की पयस्विनी प्रवाहित हो रही है. इसमें श्रद्धालु समर्पित भाव से गोते लगा रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | November 17, 2025 10:04 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नगर तीर्थ श्यामा धाम में आस्था की पयस्विनी प्रवाहित हो रही है. इसमें श्रद्धालु समर्पित भाव से गोते लगा रहे हैं. सभीके मुख पर सभी मनोकामना पूर्ण करने वाली भगवती श्यामा का ही नाम है. अहर्निश चल रहे नामधुन जाप से कण-कण माता के रंग में रंग गया है. सुबह मुंह अंधेरे से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो जाता है. यह सिलसिला देर रात तक अनवरत जारी रहता है. कामकाजी लोगों से लेकर घरेलू सदस्य तथा दिहाड़ी मजदूरों से लेकर बड़े व्यवसायी-कारोबारी तक माता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि नवाह महायज्ञ अब उत्तरार्द्ध की ओर कदम बढ़ा चुका है. गत 10 नवंबर को आरंभ यह अनुष्ठान आगामी 19 नवंबर को पूर्णाहूति के साथ संपन्न होगा. इसके साथ ही अनवरत चल रहा नामधुन जाप भी विराम लेगा. दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं जाप भी संपन्न होगा. इसे लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर नजर आ रहा है. सोमवार को भी बड़ी संख्या में भक्त माधवेश्वर परिसर अवस्थित श्यामा धाम पहुंचे. माता का दर्शन-पूजन किया. प्रसाद भोग लगाया. हवन मंडप की परिक्रमा की. इसके बाद नामधुन जाप में समवेत हो गये. दोपहर से लेकर शाम तक महिला भक्तों से आयोजन स्थल पटा नजर आता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है