केवटी में तीन जगह टूटा बागमती और कमला का तटबंध, प्रशासन ने कहा- तटबंध नहीं टूटा, पानी का ओवरफ्लो है

कमतौल/केवटी (दरभंगा) : केवटी प्रखंड में बागमती और कमला का तटबंध शुक्रवार को तीन स्थानों पर टूट गया. इससे एक ओर लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने लगा, वहीं चौर में तेजी से पानी फैल रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि केवटी प्रखंड में बागमती नदी के तटबंध में तीन स्थानों पर पानी का रिसाव हो रहा है. दो जगहों पर पानी ओवरफ्लो कर गया है. इस कारण आसपास के गांव गोपालपुर और माधोपट्टी के कुछ इलाकों के खेतों में पानी फैल गया है.

By Kaushal Kishor | July 17, 2020 8:29 PM

कमतौल/केवटी (दरभंगा) : केवटी प्रखंड में बागमती और कमला का तटबंध शुक्रवार को तीन स्थानों पर टूट गया. इससे एक ओर लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने लगा, वहीं चौर में तेजी से पानी फैल रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि केवटी प्रखंड में बागमती नदी के तटबंध में तीन स्थानों पर पानी का रिसाव हो रहा है. दो जगहों पर पानी ओवरफ्लो कर गया है. इस कारण आसपास के गांव गोपालपुर और माधोपट्टी के कुछ इलाकों के खेतों में पानी फैल गया है.

जानकारी के अनुसार गोपालपुर के ग्रामीणों ने बताया कि देर रात से ही बागमती का पानी गांव में प्रवेश करने लगा था. अहले सुबह करीब तीन बजे तटबंध टूटने से पानी तेजी से फैलने लगा है. इससे घरों में पानी प्रवेश कर गया. गांव की पक्की सड़क पर घुटना भर पानी बह रहा है.

तटबंध टूटने की खबर पर दोपहर एक बजे डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई संबंधित अधिकारियों के साथ गोपालपुर पहुंचे. तटबंध का जायजा लिया. गांव का दौरा किया.

वहीं, केवटी प्रखंड की शेखपुर दानी पंचायत के नवटोलिया के समीप कमला मरने नदी का पश्चिमी तटबंध और मझिगामा पंचायत के भोजपट्टी के समीप इसी नदी का पूर्वी तटबंध करीब दस से पंद्रह फीट में टूटने से नदी का पानी तेजी से चौर में फैलने लगा है. इससे आसपास के गांव में हड़कंप मच गया है.

लोगों का कहना है कि अगर पानी का बहाव नहीं रोका गया, तो शनिवार तक करीब दर्जनभर गांव बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे. भोजपट्टी के समीप तटबंध टूटने से भोजपट्टी, श्यामचक, कमलाबाड़ी, अंदामा, हुलास, कदमटोली, शेखपुर, डगरवारा आदि गांव बाढ़ से प्रभावित होंगे. वहीं, नवटोलिया के समीप तटबंध टूटने से कोठिया, वाजिदपुर, पचमा, पोस्तापुर, चंडी सहित कई अन्य गांवों के बाढ़ प्रभावित होने की आशंका है.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version