Darbhanga News: 27 साल बाद संस्कृत शिक्षा बोर्ड के विद्यालयों का संशोधित हुआ पाठ्यक्रम: झा

Darbhanga News:सहसराम पंचायत के अथार गांव में विश्वंभर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | December 21, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: बिरौल. सहसराम पंचायत के अथार गांव में विश्वंभर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वार्षिक पंचांग- 2026 का लोकार्पण भी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रोच्चार के साथ स्व. विश्वंभर झा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. अध्यक्षता परड़ी के पूर्व मुखिया धीरेंद्र ठाकुर व संचालन माधव चौधरी ने किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि बिहार में 658 संस्कृत विद्यालय संस्कृत बोर्ड के अधीन हैं. करीब 4500 विद्यालय अब भी पंजीकृत नहीं हैं. इनके पंजीकरण से संस्कृत शिक्षा को नयी दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि 27 वर्ष पुराने सिलेबस को पुनः संशोधित किया गया है. इसमें महाभारत और रामचरितमानस को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि संस्कृत रहेगी तभी संस्कृति और संस्कार सुरक्षित रहेंगे. वहीं विधायक सुजीत कुमार ने इसे समाज के लिए आशीर्वाद कार्यक्रम बताया. मौके पर नवीन झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है