Darbhanga News: अंगूठे का निशान मैच नहीं होने से परेशान रहे बीज के लिए पहुंचे वृद्ध किसान
Darbhanga News:प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन पर सुबह से ही गेहूं के बीज के लिए किसानों की भीड़ जुट जाती है.
By PRABHAT KUMAR |
December 2, 2025 10:16 PM
...
Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन पर सुबह से ही गेंहू के बीज के लिए किसानों की भीड़ जुट जाती है. कई वृद्ध किसान अंगूठे का निशान कम्प्यूटर पर नहीं लिए जाने के कारण परेशान दिखे. बलौर के रौशन ठाकुर, जतुका पैकटोल के जीवछ यादव, नजरा के उपेंद्र दास, राघोपुर उत्तरी के बैद्यनाथ पासवान ने बताया कि ऑन लाइन आवेदन करने के बाद अंगूठा का निशान नहीं मिलने के कारण बीज लेने में काफी परेशानी हुई. बीएओ की पहल के बाद बीज दिया गया. वहीं बीएओ रजनीश कुमार ठाकुर ने बताया कि बहुत से उम्रदराज लोगों के अंगूठा का निशान मैच नहीं कर रहा था. बाद में सत्यापित कर उन्हें बीज दिया गया. उन्होने बताया कि गेंहू का 1082.4 क्विंटल बीज आवंटित किया गया था. इसमें 915 क्विंटल बीज वितरित कर दिया गया है. मसूर का 81.6 क्विंटल प्रमाणित बीज तथा 31.2 क्विंटल डिमान्सट्रेशन के लिए, चना का 9.92 क्विंटल, हरा मटर राज्य योजना का 6.72 क्विंटल तथा आर्थिक केवीवाइ का 2.24 क्विंटल, उजला मटर 10.32 क्विंटल एवं तोड़ी का 5.6 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है