Darbhanga News: अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट से और बढ़ेगी ठिठुरन

Darbhanga News:जिले में कड़ाके की ठंड अभी जारी रहने वाला है. यह स्थिति 28 दिसंबर तक रहने का अनुमान है.

By PRABHAT KUMAR | December 23, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में कड़ाके की ठंड अभी जारी रहने वाला है. यह स्थिति 28 दिसंबर तक रहने का अनुमान है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, डीआरपीसीएयू, पूसा (समस्तीपुर) एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय मौसमीय प्रणाली और लगातार पछुआ हवा चलने के कारण कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलों में 28 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप बने रहने की संभावना है. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. दिन में आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है. हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन के साथ-साथ सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ सकता है. आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इससे सुबह और रात के समय ठिठुरन और बढ़ेगी. पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में औसतन पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है