Darbhanga: हगरपट्टी निवासियों का पहुंच पथ का सपना होने वाला है साकार

नगर परिषद क्षेत्र के मझौड़ा गांव के हगरपट्टी निवासियों का पहुंच पथ के लिए वर्षों का संघर्ष अब साकार होने वाला है.

By RANJEET THAKUR | August 22, 2025 10:19 PM

बेनीपुर. नगर परिषद क्षेत्र के मझौड़ा गांव के हगरपट्टी निवासियों का पहुंच पथ के लिए वर्षों का संघर्ष अब साकार होने वाला है. विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी की पहल पर स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी जमीन देकर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. बुडको ने जमीन की मापी कराते हुए सड़क निर्माण की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है. ज्ञात हो कि दलित व अतिपिछड़ा बाहुल्य हगरपट्टी टोल निवासी सड़क निर्माण की मांग को लेकर वर्षों से प्रखंड, अंचल व अनुमंडल पर धरना-प्रदर्शन करते आ रहे थे. विधायक की पहल पर इसका रास्ता साफ हुआ. सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण कर भू-स्वामी को उचित मुआवजा भुगतान कर बुडको को सड़क निर्माण के लिए हस्तगत करवा दिया गया. इसे लेकर जदयू नेता अशोक ठाकुर, मोहल्लावासी कारी दास, मूसन दास, रामस्वरुप दास, जीबछ तांती, पवन मंडल, गंगा मंडल सहित अन्य ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है