Darbhanga News: बीएमएसआइसीए के उप प्रबंधक ने की निर्माणाधीन सीएचसी भवन की जांच

Darbhanga News:निर्माणाधीन सीएचसी भवन की जांच बीएमएसआइसीएल के उप महाप्रबंधक परियोजना योगेंद्र कुमार ने बुधवार को की.

By PRABHAT KUMAR | July 30, 2025 6:58 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड क्षेत्र के महादेव पोखर स्थित निर्माणाधीन सीएचसी भवन की जांच बीएमएसआइसीएल के उप महाप्रबंधक परियोजना योगेंद्र कुमार ने बुधवार को किया. उन्होंने बताया कि मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सामग्री से निर्माण चल रहा है. किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो इसके लिए संवेदक को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. मौके पर प्रबंधक परियोजना निखिल कुमार गायकवाड़ भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पांच करोड़ 27 लाख 15 हजार 294 रुपए से किया जा रहा है. इस कार्य के पूर्ण होने की तिथि 13 जनवरी 2026 निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है