Darbhanga News: बरसात पूर्व जलनिकासी को लेकर नगर निगम ने शुरू की तैयारी

Darbhanga News:बरसात से पूर्व सुगम जलनिकासी के लिए नगर निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

By PRABHAT KUMAR | March 25, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बरसात से पूर्व सुगम जलनिकासी के लिए नगर निगम ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है. इसके लिये मंगलवार को निगम सभागार में जोन प्रभारियों व जमादारों के साथ मेयर अंजुम आरा, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता व डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने बैठक की. नाला उड़ाही के लिए एक माह का समय कर्मचारियों को दिया. वार्ड अधीन नाला की सफाई संबंधित वार्ड जमादारों व पांच फुट से अधिक चौड़ा नालों की सफाई का जिम्मा जोन प्रभारियों को दिया. एक अप्रैल से दो पोकलेन व चार ट्रैक्टर किराया पर लेने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया. कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. मौके पर जोन प्रभारियों ने गठित गैंग के अतिरिक्त 10-10 और मजदूर देने की मांग की. जोन प्रभारी ने सही से रात्रि सफाई नहीं होने की बात कहते हुए उन मजदूरों में से कर्मी देने का अनुरोध किया. वार्ड 48 के जमादार रुकेश राम की डिप्टी मेयर ने क्लास लगा दी. उन्होंने जलजमाव की शिकायत को दूर करने के लिए कहे जाने पर भी काम नहीं करने की बात कही. ईद के मौके पर विशेष साफ-सफाई का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया. बैठक में उपनगर आयुक्त मो. फिरोज, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, धर्मेंद्र मिश्र, मो. निजामुद्दीन, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है