Darbhanga News: आज से सात नवंबर तक संचालित होगा जिला नियंत्रण कक्ष
Darbhanga News:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बताया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षागृह दरभंगा में 04 से 07 नवंबर तक जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बताया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षागृह दरभंगा में 04 से 07 नवंबर तक जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के लिए 06272- 222367, गौड़ा बौराम के लिये 06272-222368, बेनीपुर के लिए 06272-240011, अलीनगर के लिए 06272-222343, दरभंगा ग्रामीण के लिए 06272-222346, दरभंगा के लिए 06272- 240010, हायाघाट के लिए 06272- 222384, बहादुरपुर के लिए 06272-222385, केवटी के लिए 06272-222386 एवं जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए 06272-222387 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
