Darbhanga News: भगवती श्यामा के जयघोष संग अखंड नामधुन जाप ने लिया विराम

Darbhanga News:जय श्यामा माई-श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई, गत 10 नवंबर से अहर्निश हो रहे बीज मंत्र के जाप ने भगवती के जयघोष के साथ विराम लिया.

By PRABHAT KUMAR | November 19, 2025 9:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जय श्यामा माई-श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई, गत 10 नवंबर से अहर्निश हो रहे बीज मंत्र के जाप ने भगवती के जयघोष के साथ विराम लिया. बुधवार की दोपहर महायज्ञ में स्वयं को सम्मिलित रखने के लिए सुबह से ही भक्त माधवेश्वर परिसर में जमा थे. प्रधान पुजारी पंडित शरद कुमार झा ने षोड्षोपचार विधि से भगवती श्यामा की पूजा के बाद मंच का पूजन किया. शांति के साथ समस्त मानवता के कल्याण की कामना करते हुए हवन कुंड में पूर्णाहूति की. भक्तों पर पुष्प वृष्टि कर माता का आशीर्वाद समर्पित किया. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर नजर आता रहा. समदाउन के कारूणिक स्वर संग जब नामधुन जाप ने विराम लिया तो श्रद्धालुओं के चेहरे उतर आये. इस पल को वे पलकों में संयोए रखने के प्रति उतावले दिखे. नवाह नामधुन महायज्ञ संपन्न होते ही मंडप से भजन की गंगा प्रवाहित हो चली, जिसमें शाम तक श्रद्धालु गोते लगाते रहे. इस अवसर पर विशेष रूप से माता की आरती की गयी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा. इस अवसर पर मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ एसएम झा, उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा, कमला कांत झा आदि की उपस्थिति में संकीर्तन मंडलियों के कलाकारों को सम्मानित किया गया. प्रसाद स्वरूप माता की चुनरी प्रदान की गयी. संध्या काल समापन समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें भगवती से सभीने पूरी वसुधा के मानवों पर अपना आशीर्वाद बनाये रखने की मंगल कामना की. मौके पर दरभंगा एवं लहेरियासराय के मंदिरों के पुजारियों के परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है