Darbhanga News: कम नहीं हो रही कड़ाके की ठंड, कारोबार प्रभावित

Darbhanga News:ठंड राहत देने का नाम नहीं ले रही है. लगातार कनकनी में इजाफा होता जा रहा है.

By PRABHAT KUMAR | December 24, 2025 9:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ठंड राहत देने का नाम नहीं ले रही है. लगातार कनकनी में इजाफा होता जा रहा है. बुधवार को दिन भर बादलों की ओट से सूरज झांकने की कोशिश करता रहा. इससे वातावरण में उजाला तो जरूर बढ़ा, लेकिन तापमान पर इसका कोई असर महसूस नहीं हुआ. उल्टे पछुआ की रफ्तार और तेज हो गयी, जिसने ठिठुरन में वृद्धि कर दी. यही वजह रही कि बुधवार को घर के भीतर भी कनकनी का अनुभव होता रहा. लगातार छह दिनों से बरप रहा शीतलहर का कहर बाजार पर भी बुरा असर डाल रहा है. बड़े कारोबारियों से लेकर फुटपाथी दुकानदारों तक की स्थिति खराब होती जा रही है. दैनिक कारोबार में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.

उल्लेखनीय है कि भीषण ठंड के कारण लोग घरों में ही कैद रहते हैं. आज दोपहर आसमान में सूर्यदेव के दर्शन होने से मौसम में सुधार की आस जगी, लेकिन परेशानी और बढ़ गयी. कनकनी में इजाफा हो गया. मजबूरन बाजार निकलने की सोच रहे लोगों ने अपने कदम वापस घर में ही खीच लिये. मौसम में बदलाव के संकेत मिलने से उत्साहित कारोबारियों केा अंतत: निराशा ही हाथ लगी. सड़कों पर कम हुई आवाजाही के साथ ही बाजार में ग्राहकों का पहुंचना काफी कम हो गया है. जो लोग निकलते हैं, वे सिर्फ गरम कपड़े, दवा, दूध या फिर सब्जी खरीदने की विवशता में बाहर निकलते हैं.

इस भीषण ठंड में भी सब्जी बाजार में सुबह से बगल में कुट-कागज आदि जलाकर ग्राहकों का इंतजार करने वाले विक्रेताओं की स्थिति खराब होती जा रही है. शमशेर कुजरा ने बताया कि शास्त्री चौक के समीप नित्य दुकान लगाते हैं. पहले एक से डेढ़ क्विंटल हरी सब्जी बेच लेते थे. अभी 80 से 90 किलो सब्जी भी बमुश्किल बिक पाती है. इससे हरी सब्जियां खराब हो जाती हैं. नतीजतन घाटा उठाना पड़ता है. वहीं चाय का ठेला लगाने वाले जंगी ने बताया कि लोग घर से निकल ही नहीं रहे. 25 लीटर दूध की चाय रोज बेचा करते थे. अभी पांच लीटर की भी खपत नहीं होती. बड़े शोरुम व दुकानों में भी ग्राहकों का टोटा दिख रहा है.

इस प्रतिकूल मौसम का असर सरकारी कार्यालयों में भी नजर आ रहा है. सरकारी सेवक तो मजबूरन पहुंचते हैं, लेकिन काम की रफ्तार सुस्त पड़ गयी है. अति आवश्यक कार्य ही निबटाये जा रहे हैं. कर्मचारी भी ठंड से निजात के लिए अलाव का सहारा लेते दिखते हैं.

चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का जिम्मा निगम के नौ कर्मियों को

दरभंगा. भीषण ठंड से राहत के लिए शहर में चौक-चौराहों पर संध्याकाल में अलाव की व्यवस्था निगम प्रशासन के स्तर से की जा रही है. अलाव जलाने की नौ कर्मियों को नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने जिम्मेवारी सौंपी है. इसमें जोन एक में दैनिक चालक रामप्रवेश सिंह, दैनिक सफाई कर्मी अनिल राम, दैनिक सफाई कर्मी संजय राम के नाम शामिल हैं. इसी तरह जोन दो में संविदा चालक करण राम, आउटसोर्स सफाई कर्मी विक्की राम, दैनिक सफाई कर्मी विकास राम को दायित्व दिया है. जोन तीन में दैनिक चालक दीपक राम, दैनिक सफाई कर्मी सूरज कुमार, दैनिक सफाई कर्मी अमित राम को अलाव जलाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है