Darbhanga News: युवक की हत्या कर शव को साजिश के तहत रेल ट्रैक पर फेंका

Darbhanga News: ग्रामीणों ने भुस्कौल निवासी परमेश्वर राम के 30 वर्षीय पुत्र रामसेवक राम की लाश बीच सड़क पर रखकर जाम कर दी.

By PRABHAT KUMAR | December 24, 2025 9:47 PM

Darbhanga News: सदर. बसैला मोड़ पर बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने भुस्कौल निवासी परमेश्वर राम के 30 वर्षीय पुत्र रामसेवक राम की लाश बीच सड़क पर रखकर जाम कर दी. जाम के कारण फोरलेन के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घंटों यातायात बाधित रहा. इसे लेकर राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण और परिजन न्याय की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि रामसेवक राम की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. बाद में इसे रेल हादसा दिखाकर पोस्टमार्टम करा घर भेज दिया गया. परिजनों का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी से पहले शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा की गयी जांच में बताया गया कि रामसेवक राम की मौत वैशाली जिले में ट्रेन से कटने के कारण हुई थी. वैशाली पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को उसके पैतृक गांव भुस्कौल भेजा गया था. सदर पुलिस का कहना है कि घटना का क्षेत्राधिकार वैशाली का है, इसलिए इस मामले में आगे की कार्रवाई वहीं की जायेगी. वहीं मृतक के परिजन व ग्रामीण पुलिस के इस बयान से संतुष्ट नहीं दिखे. कहा कि रामसेवक राम वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र स्थित एक देसी मसाला फैमिली होटल में रसोइया का काम करता था. होटल मालिक के साथ उसका कुछ लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते रामसेवक की हत्या कर दी गयी और दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महज यह रेल हादसा था तो रामसेवक के शरीर पर चोटों के निशान और अन्य परिस्थितियां संदेह पैदा करती हैं. उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और होटल मालिक सहित संदिग्ध लोगों से सख्ती से पूछताछ किये जाने की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि लिखित शिकायत मिलने पर मामले को संबंधित जिले की पुलिस के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा और हर पहलू से जांच की जाएगी. इधर फिलहाल रामसेवक राम की मौत को लेकर रेल दुर्घटना और हत्या दोनों दावों के बीच मामला उलझा हुआ है. एक ओर पुलिस इसे वैशाली का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है तो दूसरी ओर परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए हत्या की साजिश का आरोप लगा रहे हैं. अब देखना यह है कि जांच किस दिशा में जाती है. क्या पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल पाता है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है