Dabhanga News: गुरुकुल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत बोर्ड कर रहा प्रयास: मृत्युंजय झा

Dabhanga News: मअ रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय का 119 वां स्थापना दिवस उत्सवी माहौल में रविवार को मनाया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 13, 2025 10:31 PM

Dabhanga News: दरभंगा. मअ रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय का 119 वां स्थापना दिवस उत्सवी माहौल में रविवार को मनाया गया. इस अवसर पर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि महाविद्यालय का शैक्षणिक इतिहास गौरवशाली रहा है. संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि संस्कृत शिक्षा बोर्ड गुरुकुल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि प्रो. रामचन्द्र झा ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए. वहीं प्रो. दिलीप कुमार झा ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का वर्णन करते हुए संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ दिनेश झा ने कहा कि प्राच्य विद्या के संरक्षण में स्थापित रमेश्वरलता का स्थापना दिवस हमें संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है. कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर कई प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है