बागमती के जलस्तर में आने लगी कमी, महज दो इंच घटा वाटर लेवल

Darbhanga News:पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे बागमती नदी के जलस्तर में बुधवार से कमी आनी शुरू हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | October 15, 2025 10:30 PM

फोटो. 11 परिचय. उफनाई बागमती नदी. दरभंगा. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे बागमती नदी के जलस्तर में बुधवार से कमी आनी शुरू हो गयी है. हालांकि जलस्तर में मामूली कमी आयी है. करीब दो इंच पानी कम हुआ है. पहले की अपेक्षा पानी के बहाव की रफ्तार भी धीमी पड़ी दिख रही है. पानी में आयी मामूली कमी के बावजूद स्लुइस गेट व नदी से सटे नालाें से जलनिकासी बंद ही है. पटेल चौक स्थित गरीबनाथ मंदिर, फतेश्वरनाथनाथ मंदिर के समीप स्लुइस गेट, वार्ड नौ के नागेश्वर टोल का नाला से घरों निकलने वाला पानी का निकास बंद है. चनहरिया व बाजितपुर गाछी की स्थिति जस की तस बनी हुई है. कबराघाट में नदी किनारे के घरों में घुसा पानी अभी भी ठहरा ही हुआ है, लिहाजा समस्या में कमी नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है