Darbhanga News: मतदान में बाधा डालने की कोशिश करनेवालों से सख्ती से निबटेगा प्रशासन

Darbhanga News: विधानसभा चुनाव में छह नंवबर को होने वाले मतदान के लिए सारी प्रक्रिया प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है.

By PRABHAT KUMAR | November 5, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: हायाघाट. विधानसभा चुनाव में छह नंवबर को होने वाले मतदान के लिए सारी प्रक्रिया प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि रामनगर आइटीआइ में बने डिस्पैच सेंटर से विधानसभा क्षेत्र के 286 बूथों के मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराते हुए बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान कराया जायेगा. मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान में जो भी बाधा डालेंगे, उससे प्रशासन सख्ती से निबटेगा. मौके पर हायाघाट की बीडीओ निवेदिता, सीओ शशि कुमार भास्कर, बहेड़ी की बीडीओ शिल्पी कुमारी, सीओ धनश्री बाला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है