Darbhanga News: भैनी गांव में पुरानी घटना को लेकर तनाव, पुलिस तैनात

Darbhanga News: भैनी गांव में शनिवार रात्रि करीब आठ बजे एक पुराने मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

By PRABHAT KUMAR | June 28, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के भैनी गांव में शनिवार रात्रि करीब आठ बजे एक पुराने मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलते ही बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी आदित्य शंकर एवं जगन्नाथपुर चौकी प्रभारी नीतीश दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति को पूरी तरह संभाल लिया. फिलहाल गांव में शांति है. एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के अनुसार, लगभग डेढ़ साल पहले धार्मिक आयोजन के दौरान एक स्थान पर प्रतीक स्वरूप झंडा लगाया गया था. बाद में उसी स्थान पर अन्य आयोजन के अवसर पर भी झंडा लगाया गया. इस संबंध में उस समय स्थानीय स्तर पर आपसी समझ से स्थिति संभाल ली गई थी, लेकिन हाल ही में उस समय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा होने लगा, जिससे हल्का भ्रम और तनाव की स्थिति बन गई. बिरौल थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से पुराना है और वर्तमान में हालात पूरी तरह सामान्य है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. किसी को माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है