Darbhanga News: वैशाख में आसमान से बरस रही आग, तापमान का पारा 40 डिग्री के पार

Darbhanga News:अभी अप्रैल का ही महीना चल ही रहा है, लेकिन मौसम के तेवर देख ऐसा मालूम होता है मानो जून का महीना चल रहा हो.

By PRABHAT KUMAR | April 26, 2025 10:52 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अभी अप्रैल का ही महीना चल ही रहा है, लेकिन मौसम के तेवर देख ऐसा मालूम होता है मानो जून का महीना चल रहा हो. सुबह होते ही आसमान से आग बरसने लगती है. धूप इतनी तीखी रहती है कि बदन के जिस हिस्से में धूप लगती है, वह भाग जलता हुआ महसूस होता है. मौसम के इस तल्ख तेवर को देखकर आनेवाले दिनों की कल्पना कर लोग सहमे हुए हैं. इसका असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है. दोपहर होने से पहले ही सड़कें सूनी पड़ जाती हैं. दिहाड़ी मजदूरों व रिक्शा-टेम्पो चालकों की रोजी प्रभावित होने लगी है. बाजार पर भी इसका असर दिखने लगा है. कारोबारी भी प्रतिकूल हुए मौसम की मार झेल रहे हैं.

चार दिनों से मौसम ने धारण किया रौद्र रूप

वैसे तो इस महीने की शुरूआत आंधी-पानी के साथ हुई थी. उस समय खेत में लगी गेहूं की फसल के इससे बर्बाद होने होने को लेकर किसानों ने सिर पीट लिया था. पुरवैया चलने के कारण मौसम की तपिश में कमी आ गयी थी, लेकिन पिछले चार दिनों से मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. सुबह नौ बजते ही आसमान से आग सी बरसने लगती है. बदन झुलसने लगता है. मजबूरन लोग घरों में कैद हो जाते हैं. हालांकि कामकाजी लोग इस मौसम में भी काम करने के लिए विवश हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है.

लगातार चढ़ता ही जा रहा पारा

मौसम की यह तल्खी सप्ताह की शुरूआत के साथ आरंभ हो गयी. गत सोमवार को स्थिति थोड़ी सी सामान्य थी. औसत उच्चतम तापमान करीब 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन इसके बाद से अचानक तापमान का पारा उपर की ओर ही चढ़ता चला गया. शनिवार को यह 40 डिग्री के पार चला गया. लू के थपेड़े से बचने के लिए सड़क पर इक्का-दुक्का गुजर रहे लोगों को चेहरा तक ढक लेने के बावजूद जलन का अनुभव होता रहा. घर में भी चैन नहीं मिला. हालांकि बदन से पसीना तो अधिक नहीं उबल रहा है, लेकिन सुकून भी नहीं मिल रहा. आलम यह है कि जो लोग एक मंजिला मकान या फिर जिनके मकान की छत के उपर कोई दूसरा मकान नहीं है, उन्हें रात में भी चैन नहीं मिल पाता.

स्कूल के संचालन समय में डीएम ने किया बदलाव

मौसम के इस तेवर को देखते हुए जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जिला के सभी स्कूलों में शैक्षिक गतिविधि के संचालन का समय सुबह 11 बजे तक के लिए निर्धारित कर दिया है. बीती देर रात जारी पत्र के अनुसार आगामी 30 अप्रैल तक के लि फिलहाल यह बदलाव किया गया है. दोपहर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए डीएम ने यह आदेश सभी विद्यालयों के लिए जारी किया है, जिसका अनुपालन शनिवार से प्रारंभ हो गया.

आज के बाद मौसम में बदलाव के आसार

राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान से हालांकि थोड़ी सी राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक 27 अप्रैल के बाद मौसम के बदलाव हो सकता है. वैसे आंधी-पानी व बिजली गिरने की आशंका चिंता बढ़ानेवाली है, परंतु बारिश होने के आसार राहत देनेवाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है