Darbhanga News: ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावाकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें शिक्षक

Darbhanga News:आसी स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में सेवानिवृत्त बीइओ अशानंद हाजरा की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | December 1, 2025 10:01 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. आसी स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में सेवानिवृत्त बीइओ अशानंद हाजरा की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार झा ने की. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के एचएम व बुद्धिजीवियों ने बीइओ को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-माला व चादर से सम्मानित किया. मौके पर बीइओ ने कहा कि सभी का सहयोग मिला. किसी तरह का कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षक बच्चों के माता-पिता से मिलकर उन्हें जागरूक करें. वहीं कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर पंसस रामाशंकर झा ने कहा कि विदाई समारोह के कारण बच्चों का पठन-पाठन अवरुद्ध हुआ है. डीइओ सदानंद सदा ने कहा कि चार बजे के बाद कार्यक्रम की परमिशन दी गयी थी. इसकी जांच कराई जाएगी. मौके पर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार झा, भाजपा के शुभम झा, इंद्रभूषण महतो, पूर्व डीइओ संजय देव कन्हैया आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है