Darbhanga: भारी जलजमाव से टापू में तब्दील होकर रह गया शिक्षक कॉलोनी
वार्ड 17 के निकट स्थित शिक्षक कॉलोनी टापू में तब्दील होकर रह गया है. घरों के चारों ओर पानी जमा होने से आवासितों काे आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है.
दरभंगा. वार्ड 17 के निकट स्थित शिक्षक कॉलोनी टापू में तब्दील होकर रह गया है. घरों के चारों ओर पानी जमा होने से आवासितों काे आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. सड़कों पर एक से तीन फीट तक पानी जमा है. जमे पानी में उपलाता कूड़ा-कचड़ा गलीज स्थिति उत्पन्न कर रहा है. कामकाजी लोगों को डयूटी जाने-आने में समस्या हो रही है. पिछले कई दिनों से मुहल्ले के बच्चों का स्कूल जाना ठप है. दिन के समय जरूरतमंद तो जैसे-तैसे आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन शाम के बाद स्थिति गंभीर हो जाती है. गंदे पानी में जलीय जंतु के डर से लोग शाम होने से पहले ही घर पहुंच जाना चाहते हैं.
वाहन का उपयोग नहीं कर पा रहे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं है. इस कारण थोड़ी सी बारिश होते ही मुहल्ले की सड़कें पानी से भर जाती है. वर्तमान में ऐसी स्थिति बन गयी है कि लोग अपने वाहन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
नगर निगम के पंपसेट का नहीं मिल रहा लाभ
कटरहिया पोखर में ओवरफ्लो होते पानी के निकासी के लिये निगम की ओर से स्थायी तौर पर लगाए गये पंप सेट का भी विशेष फायदा नहीं मिल रहा है. वार्ड 16, 17 के अलावा भैलूचक आदि क्षेत्रों का पानी उलटी दिशा से इस पोखर में पहुंचता है. पूर्व में वार्ड से सटे खेतों व गढढों में पानी का निकास हुआ करता था. उन स्थलों पर मकान आदि का निर्माण होने से जलनिकासी में अवरोध उत्पन्न हो गया है. वार्ड के नाला की बनाबट ऐसी है कि पानी निकलने की गति काफी कमजोर है.आउटलेट की नहीं है व्यवस्था
इन क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये 25.61 करोड़ रुपये की लागत से 3.5 किमी लंबे दोनार से टिन्ही पुल तक बुडको द्वारा 28 फरवरी 2019 में शुरू नाला निर्माण कार्य अबतक पूर्ण नहीं हो सका है. वार्ड 16, 17 का पानी सदर प्रखंड इलाके में निकलता है. भेलूचक आदि क्षेत्र के पानी का निकासी उल्टी दिशा में होने से इस क्षेत्र में जलजमाव बड़ी समस्या बन गयी है. इससे मुहल्ले में बाढ सा नजारा बन गया है. वार्ड जमादार राजा ने बताया कि भैलूचक आदि का पानी उलटी दिशा से कटरहिया पोखर में आता है. तालाब के ओवरफ्लो पानी को निकालने के लिये पंपिग सेट लगा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
