Darbhanga News: ट्रांसफर से संबंधित शिकायत ऑनलाइन करें शिक्षक, जिला स्थापना समिति करेगी निबटारा

Darbhanga News:शिक्षक विभिन्न कारणों को लेकर राज्य मुख्यालय के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करने का प्रयत्न करते हैं.

By PRABHAT KUMAR | June 25, 2025 9:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षक विभिन्न कारणों को लेकर राज्य मुख्यालय के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करने का प्रयत्न करते हैं. इससे विभाग के कार्यों के संचालन में समस्या उत्पन्न हो रही है. हाल ही में स्थानांतरण से संबंधित शिकायतों को लेकर शिक्षक सीधे राज्य मुख्यालय पहुंच रहे हैं. जबकि इस संबंध में पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि जिले के अंदर की स्थापना संबंधी समस्याओं का जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित स्थापना समिति फेस टू फेस विचार कर उचित कार्रवाई करेगी. इस आशय का पत्र शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जिला पदाधिकारी को जारी किया है. कहा है कि अत्यंत ही विशेष स्थिति में अंतर जिला मामले राज स्तर पर विचाराधीन होंगे. जो भी शिकायतें हैं, वह ऑनलाइन माध्यम से ही इ- शिक्षकोष पोर्टल पर दर्ज करायी जायेगी. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त स्थापना से संबंधित मामलों को सीधे जिला स्थापना समिति के समक्ष रखा जाएगा. अन्य मामले में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया जाएगा. शिकायतों को ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर विशेष परिस्थिति में ही संबंधित शिकायतकर्ता से भौतिक रूप से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है