Darbhanga News: 20 दिन के नवजात को गोद में लिए चुनाव ड्यूटी करने पहुंची शिक्षिका

Darbhanga News:गोद में 20 दिन का नवजात तथा माथे पर चुनावी ड्यूटी का तनाव लिये मंगलवार को बहेड़ा डिस्पैच सेंटर पर मौजमपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मीनू हांसदा पहुंची.

By PRABHAT KUMAR | November 4, 2025 9:38 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. गोदी में 20 दिन का नवजात तथा माथे पर चुनावी ड्यूटी का तनाव लिये मंगलवार को बहेड़ा डिस्पैच सेंटर पर मौजमपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मीनू हांसदा पहुंची. अधिकारियों से छोटा बच्चा होने के कारण चुनाव कार्य से मुक्त करने की गुहार लगायी. कहा कि तीन बच्चे होने के कारण विभागीय निर्देश के आलोक में उसे मातृत्व अवकाश नहीं मिला. चुनाव आयोग ने उसे प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर के पिंक मतदान केंद्र पर डयुटी में लगा दिया है. 20 दिन के बच्चे को गोद में लेकर कैसे मतदान कार्य का निर्वहन कर पाउंगी. शिक्षिका ने कहा कि नौकरी करती हूं, तो चुनाव आयोग के आदेश का अनुपालन तो करना ही पड़ेगा. इसीलिए नवजात शिशु को लेकर योगदान देने आयी हूं. इस संबंध में पूछने पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि शिक्षिका के आवेदन पर विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है