पासपोर्ट सेवा केन्द्र दरभंगा में तत्काल सेवा शुरू
पासपोर्ट सेवा केन्द्र दरभंगा में शुक्रवार से तत्काल सेवा के तहत पासपोर्ट के लिए आवेदन लेना शुरू हो गया है.
By DIGVIJAY SINGH |
March 21, 2025 10:01 PM
...
दरभंगा. पासपोर्ट सेवा केन्द्र दरभंगा में शुक्रवार से तत्काल सेवा के तहत पासपोर्ट के लिए आवेदन लेना शुरू हो गया है. विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव केजे श्रीनिवासा ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में इस सेवा का उद्घाटन किया. कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को समयबद्ध, पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से पासपोर्ट सेवा प्रदान करना है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की अधिकारी स्वधा रिजवी ने कहा कि पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिये पासपोर्ट सेवा केंद्र, दरभंगा में तत्काल श्रेणी के आवेदन की सुविधा प्रदान की गयी है. बताया कि 14 दिसंबर 2017 से शुरू हुये इस केंद्र में आज से पूर्व केवल सामान्य पासपोर्ट एवं पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट आवेदन स्वीकृत किए जा रहे थे. आज से तत्काल सुविधा भी शुरू हो गयी है. बताया कि यहां वर्ष 2024 में कुल 15889 आवेदन मिले तथा कुल 15808 पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज जारी किए गए.
स्थानीय उप पासपोर्ट अधिकारी समीर कुमार मंडल ने बताया कि तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट बनाने के लिये आवेदक बेवसाइट www.passportindia.gov.in पर लॉगइन कर मुलाकात का समय प्राप्त कर सकते हैं. प्रतिदिन 25 तत्काल के आवेदकों को मुलाकात का समय मिलेगा. पहले दिन तत्काल श्रेणी का एक आवेदन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है