Darbhanga News: धर्म के आधार पर लोगों को टारगेट बनाया जाना जघन्य अपराध

Darbhanga News:विश्वविद्यालय परिसर से श्याम मंदिर होते हुए आयकर चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया.

By PRABHAT KUMAR | April 24, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमला के विरुद्ध छात्रों एवं नौजवानों ने गुरुवार को यहां कैंडल मार्च निकाला एवं प्रार्थना सभा की. विश्वविद्यालय परिसर से श्याम मंदिर होते हुए आयकर चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें काफी संख्या में छात्र- नौजवान शामिल हुये. आयकर चौराहे पर मृतकों की आत्मा की शांति को लेकर प्रार्थना की गयी. छात्र नेता दीपक झा ने कहा कि इस तरह के कायराना हमला से संपूर्ण देश में आक्रोश है. किसी भी परिस्थिति में आतंकवाद से समझौता नहीं किया जाएगा. प्रियंका झा ने कहा कि संपूर्ण देश बदले की भावना से जल रहा है. आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो. सोनू तिवारी ने कहा कि धर्म के आधार पर लोगों को टारगेट बनाया जाना जघन्य अपराध है. सरकार को चाहिए कि ऐसे आतंकवादियों पर जल्द से जल्द कठोर से कठोर कार्रवाई करे. निरुपम सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की सरजमीं है. संपूर्ण विश्व समुदाय को पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करनी होगी.

सिंधु समझौते को रद्द करना भारत सरकार की अच्छी पहल

छात्र नेता कुणाल पांडे ने कहा कि सिंधु समझौते को रद्द करना भारत सरकार की अच्छी पहल है. सेना तुरंत पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे. देश का बच्चा-बच्चा भारत की सेना के साथ खड़ा है. मृतकों के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में पूरा देश है. श्रद्धांजलि सभा में छात्र नेता शरद सिंह, मणिकांत यादव, समीर दयाल, संजय कुमार सुमन, गंधर्व झा, महानंद झा, अमन मिश्रा, नीलेश श्रीवास्तव, चंदन कुमार, गिरीश झा, रौशन झा, सारंग राजपूत, मनोज कुमार, सोनाली सिंह, विवेक कुमार, प्रभात कुमार, शोभित कुमार, विकास मिश्रा, शंकर कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, करण कुमार, अमित कुमार झा, विमल कुमार यादव, आनंद कुमार, नीतीश कुमार, दिलखुश यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है