Darbhanga News: अगले महीने से शहर में आरंभ होगा सड़कों व गलियों के साथ भवन का सर्वे

Darbhanga News: नगर निगम क्षेत्र में आवास, प्रतिष्ठान, गलियों, सड़कों, मंदिरों, मस्जिदों, लाइट, सार्वजनिक शौचालयों, नालों सहित अन्य बुनियादी ढांचे का सर्वे किया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | April 26, 2025 10:14 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम क्षेत्र में आवास, प्रतिष्ठान, गलियों, सड़कों, मंदिरों, मस्जिदों, लाइट, सार्वजनिक शौचालयों, नालों सहित अन्य बुनियादी ढांचे का सर्वे किया जायेगा. भवनों को नि:शुल्क यूनिक आइडी उपलब्ध कराया जाएगा. उसपर संख्या अथवा दुसरा क्या अंकित होगा, यह निगम तय करेगा. मंदिरों, मस्जिदों आदि काे कर के दायरे में लाना या नहीं लाना वह ही निगम तय करेगा. गलियों आदि का लोकेशन एजेंसी को नगर निगम उपलब्ध कराएगा. शनिवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र सिंह व को-ऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश ने यह जानकारी दी. डोर-टू-डोर ऐप के माध्यम से सर्वे किए जाने की बात बताई. मई माह से वार्ड 19 से सर्वे का काम शुरू होगा. काम तीन फेज में पूर्ण किया जाना है. सर्वे कर चुकने के बाद इसका डेटा निगम प्रशासन को नोएडा की जीआइएस कंपनी दिसंबर 2025 तक उपलब्ध कराएगी. इस मौके पर एजेंसी प्रतिनिधि के सर्वे बावत दी गई जानकारी पर पार्षदों ने कई प्रश्न उठाए. हालांकि जवाब से पूरी तरह संतुष्ट नहीं नजर आए. पार्षद नवीन सिन्हा, नफीसुल हक, राजीव कुमार आदि ने सर्वे पर होनेवाले व्यय, बंटवारा की स्थिति में डिजिटल प्लेट उपलब्ध कराने, एक वार्ड में लगनेवाले समय व कर्मियों की संख्या आदि के बावत जिज्ञासा रखी. नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐप से सर्वे होने पर डेटा एक्चुअल होगा. उन्होंने एजेंसी के प्रतिनिधि से एकरारनामा व अन्य कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा. एजेंसी द्वारा एक वार्ड में 15 दिनों का समय व चार से पांच कर्मियों को लगाए जाने की बात पर पार्षदों ने जलापूर्ति व्यवस्था में बुडको जैसा हाल होने का संदेश व्यक्त किया. बता दें कि विभाग ने निकायों में सर्वे कार्य के लिए आठ एजेंसियों को काम सौंपा है. इसमें जुआइएस एजेंसी दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी का सर्वे करेगी. कार्यशाला में डिप्टी मेयर नाजिया हसन, उप नगर आयुक्त मो. फिरोज, टाउन प्लानर सह सहायक नोडल शैलजाकांत मिश्र, कंप्यूटर प्रभारी शिवशंकर सिन्हा, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, पार्षद शंकर प्रसाद जायसवाल, शत्रुघ्न प्रसाद, विकास कुमार के अलावा तहसीलदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है