Darbhanga News: कर्नाटक से मिथिला के लिए मिली समर स्पेशल ट्रेन, 12 से होगा परिचालन

Darbhanga News:कर्नाटक से मिथिला को जोड़ने वाली एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी.

By PRABHAT KUMAR | April 8, 2025 11:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कर्नाटक से मिथिला को जोड़ने वाली एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इसका परिचालन बेंगलुरु (मैसूर) से दरभंगा के लिए सप्ताह में एक दिन होगा. 12 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन चला करेगी. यह पहला अवसर होगा, जब बेंगलुरु की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन दरभंगा तक आएगी. निश्चित रूप से रेल यात्रियों को इससे राहत मिलेगी. हालांकि ट्रेन की गति एवं यात्रियों की भीड़ को देखते हुये इससे कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है. उल्लेखनीय है कि दरभंगा से बेंगलुरु (मैसूर) के लिए बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है. वर्षों से यह ट्रेन साप्ताहिक के रूप में ही चल रही है. प्रत्येक मंगलवार को यह गाड़ी दरभंगा जंक्शन से प्रस्थान करती है. इस ट्रेन की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसी भी डेट में शायद ही इस गाड़ी में आरक्षण उपलब्ध हो पाता है. ओपनिंग डे का भी टिकट मिलना दुष्कर होता है. ऐसे में यह विशेष ट्रेन थोड़ी सी राहत जरूर पहुंचाएगा. ट्रेन हुबली, पुणे, पटना के रास्ते चलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है