Darbhanga News: यातायात थाना के पुअनि शशिभूषण रजक निलंबित, थानाध्यक्ष पर कार्रवाई के लिए एसएसपी ने की अनुशंसा
Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने यातायात थाना के पुअनि शशिभूषण रजक को निलंबित कर दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने यातायात थाना के पुअनि शशिभूषण रजक को निलंबित कर दिया है. साथ ही यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव के निलंबन व विभागयी कार्रवाई की अनुशंसा डीआइजी से की है. उन्होंने बताया कि यातायात थाना कांड संख्या 32/25 की जांच यातायात पुलिस उपाधीक्षक से करायी गयी. जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि इस कांड में भाग रहे ट्रक चालक लालबाबू यादव को बहेड़ी थाना द्वारा ट्रक सहित पकड़ा गया. इसके बाद पुअनि रामानुज यादव द्वारा ट्रक चालक को बहेड़ी थाना से लाकर यातायात थाना को सुपूर्द किया गया. यातायात थाना के कांड दैनिकी में ट्रक चालक लालबाबू यादव का आमद एवं छोडने का प्रविष्टि नहीं किया गया. साथ ही अनुसंधानकर्ता द्वारा लालबाबू यादव के निर्दोष होने का कोई साक्ष्य नहीं होने के बाद भी न्यायालय में समर्पित आवेदन में दूसरे चालक ताबजुद्दीन को न्यायालय से मुक्त करने की सिफारिश की गयी. एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष के अग्रसारण के साथ प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित करना, यातायात थाना के थानाध्यक्ष व कांड के अनुसंधानक पुअनि शशिभूषण रजक द्वारा अनुसंधान में बरती गयी लापरवाही के कारण पुअनि शषिभूष्ण रजक को तत्काल निलंबति किया गया. वहीं पुनि सह यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव को निलंबित करने एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए डीआइजी के पास अनुशंसा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
