Darbhanga News: छेड़खानी व धमकी से आजिज छात्रा ने की थी खुदकुशी, दो नामजद

Darbhanga News:हरिचंदा गांव में बुधवार को एक नाबालिग छात्रा के अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By PRABHAT KUMAR | January 8, 2026 10:00 PM

Darbhanga News: हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के हरिचंदा गांव में बुधवार को एक नाबालिग छात्रा के अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें दो लोगों को नामजद किया गया है. अमानवीय व्यवहार व छेड़खानी से आजिज आकर छात्रा के खुदकुशी का आरोप लगाया गया है. बता दें कि मृतका 15 वर्षीय अंजली कुमारी के पिता फूदन साह के थाना को दिए आवेदन के अनुसार अंजली घर में अकेली थी. पुत्र ट्यूशन पढ़ने गया था. वह पत्नी के साथ सब्जी बेचने गए हुए थे. इसी दौरान गांव के दो लोग शशि कुमार साह और लाल बाबू साह अंजली को बुलाकर ग्रामीणों के समक्ष बैठकी में ले गए. इसके कुछ समय बाद ही अंजली ने घर जाकर फांसी लगा लिया. दोनों आरोपितों ने उनकी पुत्री के साथ अमानवीय व्यवहार किया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. इससे पूर्व भी मामले थाने तक पंहुचा था. दोनों आरोपित फोन पर धमकी देते थे और जब तब घर पर आकर दुर्व्यवहार करते थे. स्कूल जाने के क्रम में भी छेड़खानी करते थे. आरोपित लड़की पर पैसे उधार लेने का आरोप लगाते थे. तंग आकर थाने पर आवेदन देने गया था, लेकिन थाना एवं ग्रामीणों ने आरोपित को चेतावनी देकर मामले को शांत कर दिया. आरोपि ने भी आगे से ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया था, लेकिन बुधवार को लड़की की शादी जल्द ही हो जाने की अफवाह पर आरोपितों ने ग्रामीणों की बैठकी मेरी अनुपस्थिति में ही बुलाकर उसे बुलाकर उस बैठकी में बेइज्जत किया. इस पर उसने यह कदम उठाया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है