Darbhanga News: मां जगदम्बा हॉल्ट नवादा पर ट्रेनों का ठहराव शुरू, लोगों में हर्ष

Darbhanga News:सकरी-हरनगर रेल खंड के मां जगदम्बा हॉल्ट नवादा पर ट्रेनों का ठहराव शनिवार से प्रारंभ हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. सकरी-हरनगर रेल खंड के मां जगदम्बा हॉल्ट नवादा पर ट्रेनों का ठहराव शनिवार से प्रारंभ हो गया. डेढ़ दशक के आंदोलन के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा एक माह ठहराव प्रारंभ कर दिये जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. शनिवार को दिन के दस बजे शक्तिपीठ मां जगदम्बा धाम नवादा के प्रधान पुजारी सह न्यासी ने दुर्गा स्तुति व स्वस्ति वाचन कर जनकल्याण की कामना की. इसी दौरान ट्रेन के पहुंचते ही जयघोष से पूरा हॉल्ट परिसर गुंजायमान हो उठा. हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद झा व सचिव रामकुमार झा ने नारियल फोड़कर ठहराव का शुभारंभ किया. सचिव रामकुमार झा ने कहा कि यहां ठहराव प्रारंभ होने से स्थानीय आबादी सहित शक्तिपीठ मां जगदम्बा धाम नवादा आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी लाभ होगा. यह हॉल्ट दरभंगा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इसके लिए स्थानीय जनता ने सांसद गोपालजी ठाकुर व रेल प्रशासन को साधुवाद दिया. सांसद से आगामी चैती नवरात्र से पूर्व लोकार्पण करने की मांग की. साथ ही इस खंड पर पूर्व की तरह एक जोड़ी सवारी गाड़ी व एक इंटरसिटी पटना तक चलवाने का आग्रह किया है. इस दौरान सीसीआइ मदन प्रसाद, टीआइ राजेश मल्लिक, आइओडब्लु रमेश रमन, संघर्ष समिति के सुखल पासवान, गणेशी ठाकुर, रतिकांत झा, राधेश्याम झा, मुकुंद झा, बहादुर यादव, अनिरुद्ध कामति, मंगनू झा, अशोक झा, डंडी बाबा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है