Darbhanga News: भूमि विवाद में जमकर रोड़ेबाजी, दर्जन भर से अधिक जख्मी

Darbhanga News:बहादुरपुर-देकुली पंचायत के मिर्जापुर कौवाही गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई.

By PRABHAT KUMAR | November 19, 2025 9:30 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर . बहादुरपुर-देकुली पंचायत के मिर्जापुर कौवाही गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान हवाई फायरिंग की बात भी कही जा रही है. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस फायरिंग से इंकार कर रही है. बताया जाता है कि माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य सह हायाघाट विस से हालिया चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी श्याम भारती व बहेड़ी थाने के धनौली निवासी गंगा यादव के बीच विवाद हो गया. श्याम भारती ने गंगा यादव पर सरकारी चापाकल पर कब्जा करने व हमला कराने का आरोप लगाया है. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष के लोग वहां से निकल चुके थे. घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस को तैनात कर दिया गया है. घटना में दोनों पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात की जा रही है. इसमें भारती के पक्ष से सुशीला देवी, विपत्ति देवी, रिंकू देवी, रंजीव पासवान, प्रभु पासवान, संजय पासवान, संतोष पासवान, अमित कुमार व परवीन कुमार व दूसरे पक्ष के गंगा यादव, उर्मिला देवी, साहिल कुमार, स्वतंत्र यादव, मानस यादव, सुशांत कुमार सहित अन्य लोग घायल हैं. बताया जाता है कि मिर्जापुर-कौवाही गांव में जमीन की घेराबंदी कर ली गयी थी. उसके अंदर चापाकल है. चापाकल से स्थानीय लोग पानी पीते आ रहे हैं. सोमवार को इसे लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई थी. इसमें कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. बुधवार को सुबह स्थानीय लोग चापाकल को मुक्त कराने के लिए पहुंचे, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट होने लगी. दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी. इसे लेकर कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान नवनिर्मित मकान व कई बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. माकपा नेता भारती ने घटना की कड़ी निंदा की है. कहा है कि गंगा यादव ने चापाकल पर बलपूर्वक अतिक्रमण कर लिया है. इसके विरोध में पांच दिन पूर्व उनसे पूछा गया था. इस पर मारपीट करने लगे. उन्होंने जिला व प्रखंड प्रशासन से चापाकल मुक्त कराने की मांग की है. दूसरे पक्ष से गंगा प्रसाद यादव का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान श्याम भारती ने तीन लाख रुपये चंदा की मांग की थी. नहीं देने के कारण मारपीट की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. कुछ घायलों का इलाज बहादुरपुर पीएससी में किया जा रहा है. दूसरे पक्ष के लोगों का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला शांत है. दोनों ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है