Darbhanga News: चोरी की बाइक बरामद, चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
Darbhanga News:दो दिन पहले अपाचे बाइक दरवाजे से चोरी होने पर पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर मनीगाछी प्रखंड के भुसी रामनगर इलाके में छापेमारी कर बरामद कर लिया.
Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के फतुलहा निवासी जामुन चौपाल की दो दिन पहले अपाचे बाइक दरवाजे से चोरी होने पर पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर मनीगाछी प्रखंड के भुसी रामनगर इलाके में छापेमारी कर बरामद कर लिया. साथ ही मामले में पुलिस ने अदलपुर गांव के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हालांकि थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि फिलहाल नहीं की है. बताया है कि जांच प्रक्रिया जारी है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो इन चारों संदिग्धों की गतिविधियां कुछ दिनों से संदेहास्पद थी. आए दिन इनके भटकते देखे जाने की चर्चा आम थी. उल्लेखनीय है कि जामुन चौपाल की बाइक चोरी होने के बाद उन्होंने तत्काल भालपट्टी थाना में आवेदन दिया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की और बाइक बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
