Darbhanga News: स्टॉप डायरिया कार्यक्रम शुरू, जिंक व ओआरएस कराया गया उपलब्ध

Darbhanga News: पांच वर्ष तक के बच्चों वाले सभी परिवारों में ओआरएस एवं जिंक की गोलियां पहुंचाई जायेगी.

By PRABHAT KUMAR | July 15, 2025 6:59 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. पांच वर्ष तक के बच्चों वाले सभी परिवारों में ओआरएस एवं जिंक की गोलियां पहुंचाई जायेगी. सिंहवाड़ा सीएचसी में मंगलवार को स्टॉप डायरिया कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने इससे संबंधित निर्देश आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम को दिया. मौजूद लोगों को चिकित्सकों ने बताया कि तेज गर्मी एवं संभावित बारिश के बीच डायरिया की समस्या बढ़ने की संभावना बनी रहती है. ऐसी स्थिति में उसके बचाव के लिए तत्पर रहने की आवश्यकता है. 14 सितंबर तक चलने वाले स्टॉप डायरिया कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिसेफ के बीएमसी राकेश पांडे की देख-देख में किया गया. मौके पर बीएचएम शहरेयार फारुकी, बीसीएम अरुण कुमार, लेखापाल शत्रुघ्न कुमार, एएनएम, आशा फैसिलेटर एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है