Darbhanga News: अहल्या-गौतम महोत्सव की तैयारी का एसएसपी ने लिया जायजा

Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी सोमवार की देर शाम तीर्थ स्थल अहल्यास्थान पहुंचे.

By PRABHAT KUMAR | January 5, 2026 9:38 PM

Darbhanga News: कमतौल. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी सोमवार की देर शाम तीर्थ स्थल अहल्यास्थान पहुंचे. मौके पर प्रशिक्षु एएसपी केतन इंगोले, एसडीपीओ सदर-टू शुभेंद्र कुमार सुमन, सर्किल इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने अहल्यास्थान स्थित राम-जानकी मन्दिर और अहल्या गहबर में दर्शन किया. यहां हो रहे विकास कार्यों को देखा. इसके संबंध में जानकारी ली. इसके बाद नौ जनवरी से होने वाले 14 वें त्रिदिवसीय अहल्या गौतम महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था में सुधार करने के लिए पंडाल निर्माता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसएसपी ने एसडीपीओ को दिए गए निर्देश का अनुपालन कराने के लिए कहा. कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कलाकारों, मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों के अलावा पुरुष व महिला दर्शकों के आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ मजबूत बेरिकेडिंग करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है