Darbhanga : एसएसपी ने किया रैतिक परेड का निरीक्षण

लहेरियासराय स्थित पुलिस केंद्र में शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में रैतिक परेड का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | November 28, 2025 6:00 PM

दरभंगा. लहेरियासराय स्थित पुलिस केंद्र में शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस उपाधीक्षक रक्षित व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. एसएसपी ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बताया कि रैतिक परेड का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस, अनुशासन, और एकरूपता सुनिश्चित करना है. पुलिसकर्मियों को दौड़ और ड्रिल के माध्यम से फिट रखा जाता है. एसएसपी ने वर्दी की स्वच्छता और अनुशासन की जांच की. पुलिस कप्तान ने पुलिस लाइन की शाखाओं, बैरक और वाहनों का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है