Darbhanga News: एसएसपी ने की विश्वविद्यालय थाना के अनुसंधानकों के साथ बैठक

Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को विश्वविद्यालय थाना पर अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | September 22, 2025 9:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को विश्वविद्यालय थाना पर अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं के साथ थाना के लंबित सभी कांडो की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पुनि सह विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष, पर्यवेक्षी पदाधिकारी व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए न्यायालय से वारंट, कुर्की प्राप्तकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया. वहीं जमानतीय, अजमानतीय, कांड दैनिकी, आगंतुक, पासपोर्ट, आरटीआई पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केस का अवलोकन करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि पुअनि नरेंद्र कुमार ने कई कांडों में सही तरीके से अनुसंधान नहीं किया है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. विभागीय कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है