Darbhanga : मुंबई के लिये लेट से रवाना हुआ स्पाइसजेट का विमान

स्पाइसजेट का विमान एसजी 116 शनिवार को लेट से मुंबई के लिये रवाना हुआ.

By RANJEET THAKUR | June 21, 2025 9:22 PM

दरभंगा. स्पाइसजेट का विमान एसजी 116 शनिवार को लेट से मुंबई के लिये रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार जहाज नियत समय सुबह 09.30 बजे के बजाय 10.18 बजे यात्रियों को लेकर उड़ा. अन्य महानगरों के लिये प्लेन का परिचालन समय से होने की जानकारी है. आज दरभंगा से बेंगलुरु के लिये फ्लाइट का परिचालन ठप रहा. शनिवार को यहां से एक दर्जन प्लेन का आवागमन हुआ. इसमें दिल्ली के लिये सबसे अधिक छह विमान का परिचालन किया गया. मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये दो- दो यानी कुल छह जहाज का आना- जाना हुआ. एक दिन पहले शुक्रवार को दरभंगा से 14 विमान में 2178 लोगों ने यात्रा की थी. विदित हो कि समर शेड्यूल के मुताबिक दरभंगा से कुल 22 विमानों का परिचालन होना है, लेकिन स्लॉट के मुताबिक विमानन कंपनियों के द्वारा सर्विस नहीं दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है