Darbhanga News: दिल्ली के लिए देरी से रवाना हुआ स्पाइसजेट का जहाज

Darbhanga News:दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट का विमान सोमवार को करीब 50 मिनट देरी से रवाना हुआ.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 7:03 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट का विमान सोमवार को करीब 50 मिनट देरी से रवाना हुआ. इससे यात्रियों को दिक्कत हुई. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 477 नियत समय सुबह 11.40 बजे के स्थान पर दोपहर करीब 12.29 बजे टेक ऑफ किया. अन्य विमानों का परिचालन समय से होने की जानकारी है. इधर, बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की एकलौती उड़ान सेवा कई दिनों से ठप है. सेवा रद्द रहने से पैसेंजरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटना से प्लाइट पकड़नी पड़ रही है. दरभंगा से आज 14 फ्लाइट का परिचालन हुआ. दिल्ली रूट पर सबसे अधिक आधा दर्जन फ्लाइट संचालित हुआ. मुंबई के लिए चार एवं कोलकाता व हैदराबाद के लिये दो- दो यानी कुल चार प्लेन की आवाजाही हुई. रविवार को यहां से 14 फ्लाइट में 2260 यात्रियों ने सफर किया. विदित हो कि समर शेडयूल के मुताबिक दरभंगा से कुल 22 विमानों का परिचालन होना है, लेकिन विमानन कंपनी द्वारा स्लॉट लेने के बावजूद पूरी सर्विस नहीं दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है