Darbhanga News: दिल्ली रूट पर दो घंटे विलंब से रवाना हुआ स्पाइसजेट का विमान

Darbhanga News:दरभंगा-दिल्ली रूट पर स्पाइसजेट के विमान दो घंटे देरी से रवाना हुआ.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-दिल्ली रूट पर स्पाइसजेट के विमान दो घंटे देरी से रवाना हुआ. इस कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. विदित हो कि पैसेंजर फ्लाइट के नियत समय दोपहर 12.50 बजे से दो घंटाे पहले हवाई अड्डा पहुंच गये थे, लेकिन जानकारी मिली कि फ्लाइट करीब दो घंटे लेट है. इस कारण यात्रियों को करीब चार घंटे का लंबा वक्त टर्मिनल पर गुजारना पड़ा. दोपहर बाद 02.43 बजे फ्लाइट के टेक ऑफ के बाद पैसेंजरों ने राहत की सांस ली. बताया गया कि स्पाइसजेट का विमान दिल्ली से दरभंगा के लिये देरी से उड़ा. इस कारण यह स्थिति हुई. इधर अन्य रूट पर जहाजों का परिचालन समय से होने की सूचना है.

दरभंगा से 14 जहाजों का हुआ आवागमन

रविवार को दरभंगा से कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली रूट पर सबसे अधिक आधा दर्जन जहाज उड़े. मुंबई रूट पर चार प्लेन की सर्विस दी गयी. कोलकाता व हैदराबाद रूट पर दो-दो यानी चार फ्लाइटों का परिचालन हुआ. शनिवार को 12 विमानों में 1945 यात्रियों ने सफर किया था. इस लिहाज से प्रत्येक विमान में 160 से अधिक यात्रियों की बुकिंग हुई. प्रत्येक विमान में 180 सीट के हिसाब से बुकिंग प्रतिशत करीब 88 रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है