Darbhanga News: कड़े मुकाबले में पंजाब के सोनू पहलवान ने कल्लू को किया चारों खाने चित्त

Darbhanga News:अंतर राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को दो दर्जन पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:39 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. माघी पूर्णिमा पर तिलकेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को दो दर्जन पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. इसमें पंजाब के सोनू पहलवान व कल्लू पहलवान के बीच हुए. मुकाबले में सोनू ने कल्लू को कड़े मुकाबले में चारों खाने चित्त कर दिया. इसी तरह टिकापुर के बिजली पहलवान ने गाजीपुर के संदीप पहलवान को, मेघौना के शमशेर पहलवान ने सुनील पहलवान को, रोहियार के परमवीर पहलवान ने दिल्ली के प्रिंस पहलवान को, सहरबन्नी के अमित पहलवान ने पंजाब के मान सिंह को, अकरम पहलवान ने अयोध्या के विनोद पहलवान को, सहरबन्नी के कुंदन पहलवान ने रोहियार के परविन्दर पहलवान को, रोहियार के रोशन पहलवान ने सुधीर पहलवान को, मेघौना के जावेद पहलवान ने सिन्टू पहलवान को तथा हरियाणा के भोलू पहलवान ने मुंगेर के सुधीर को, अयोध्या के श्याम पहलवान व अलौली के राम उदगार पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर दिया. विजेता पहलवानों के बीच नकद पुरस्कार का वितरण आयोजन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है