Darbhanga : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुंजन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया कंबल वितरण

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुंजन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | December 26, 2025 10:46 PM

दरभंगा. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुंजन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वितरण भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला व उनकी पत्नी डॉ गुंजन त्रिवेदी शुक्ला के नेतृत्व में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और सामाजिक समरसता को समर्पित रहा. उनके विचारों और आदर्शों पर चलकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए भोजन स्वरूप खीर का भी खिलाया गया. स्थानीय नागरिकों ने इस जनसेवा कार्य की सराहना करते हुए आयोजक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला के प्रति आभार प्रकट किया.

मौके पर डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने कहा कि जबतक मेरी सांस चलेगी, जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा. मैं पहले भी समाज सेवा करता रहा हूं और आगे भी पूरी निष्ठा के साथ करता रहूंगा. कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. मौके पर मंडल अध्यक्ष पिंटू भंडारी, पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सपना भारती, अमरेश चौधरी, डॉ राजेश कुमार, रंजन झा, अविनाश कश्यप, पृथ्वी चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है