Darbhanga : वीबी जी रामजी को लेकर उघड़ा में विशेष ग्राम सभा की हुई बैठक
उघड़ा में पंचायत में मुखिया शुभा देवी की अध्यक्षता में हुए विशेष ग्राम सभा की बैठक हुई.
दरभंगा. विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन वीबी जी रामजी अधिनियम 2025 की विशेषताओं की जानकारी के लिए शुक्रवार को बहादुरपुर प्रखंड के उघड़ा में पंचायत में मुखिया शुभा देवी की अध्यक्षता में हुए विशेष ग्राम सभा की बैठक हुई. इसमें मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप समृद्ध एवं सुदृढ़ ग्रामीण भारत के लिए सशक्तिकरण, विकास को बढ़ाया गया है. योजना में वैसे कुशल श्रमिक, जो कार्य करने के इच्छुक हैं, उन्हें प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाएगी. योजना में जल संबंधी कार्यों के माध्यम से जल सुरक्षा, मूलभूत अवसंरचना, आजीविका संबंधित तथा प्रतिकूल मौसम के लिए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. पंचायत की भौगोलिक स्थिति, नगरीकरण की दिशा में प्रगति पर आधारित विकास कार्यों को योजना निर्माण के दौरान ध्यान में रखा जाएगा. पूर्व मुखिया नारायणजी झा ने कहा कि मनरेगा योजना को नए ढंग से लाकर ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने का कार्य होगा. योजना में अब मजदूरों को 125 दिनों की रोजगार गारंटी देने की बात की जा रही है. उन्होंने सरकार से मांग की कि मजदूरी दर महंगाई को देखते हुए 600 रुपए होना चाहिए. रोजगार सेवक राकेश कुमार के संचालन में हुई ग्राम सभा को पंचायत सचिव चंदन साह, कृष्ण मोहन झा ने भी संबोधित किया. मौके पर गंगा साहु, हेमंत कुमार झा, रूपचंद्र सदा, मनोज पासवान, दिगम्बर पासवान, दयानंद साहु, नवीन कुमार झा सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
