Darbhanga : उद्यमियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन कृतसंकल्पित
डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार अभियान के तहत उद्योग संवाद आयोजित किया गया.
जिले में उद्योग विस्तार को लेकर स्थानीय उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार अभियान के तहत उद्योग संवाद आयोजित किया गया. डीएम ने कहा कि सात निश्चय 03 के महत्वपूर्ण घटक के रूप में उद्योगों की स्थापना एवं रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जा रही है. जिला में संभावित उद्योगों को धरातल पर उतारने, उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा उनके कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए उद्योग संवाद आयोजित किया गया है. डीएम ने उपस्थित निवेशकों एवं उद्यमियों से संवाद किया. उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा उसके त्वरित निराकरण को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई. संबंधित बैंक कर्मियों को कहा गया कि आवेदकों की समस्याओं का समाधान करते हुए जनवरी के प्रथम सप्ताह में स्वीकृति एवं भुगतान सुनिश्चित किया जाए. साथ ही पीएमइजीपी के सफल लाभार्थियों को उद्योग विस्तार के लिये पीएमइजीपी 02 के अंतर्गत आवेदन करवाने एवं बैंक को अग्रसारित करने के लिए जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक को कहा गया. बैठक में भूमि में निवेश के इच्छुक उद्यमियों को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के प्रबंधक द्वारा बियाडा के अंतर्गत भूमि प्राप्ति हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 की प्रमुख विशेषताओं एवं लाभों को साझा किया गया. बैठक में प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग सुरुचि कुमारी, प्रबंधक बियाडा ब्रजेश कुमार, एलडीएम सहित उद्योग एवं संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह 31 से, तैयारी तेज : जिला के 152वें स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम ने पदाधिकारियों से स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि जिला स्थापना दिवस समारोह 31 दिसंबर एवं 01 जनवरी को मनाया जाएगा. 31 दिसंबर एवं 01 जनवरी को समाहरणालय परिसर के सभी भवनों को आकर्षक डेकोरेशन एवं ब्लू लाइट से सुसज्जित किया जाएगा. जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. बीडीओ एवं सीओ के नेतृत्व में प्रखंड व अंचल स्तरीय सभी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक, कर्मी श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्य करेंगे. कार्यालय परिसरों में डेकोरेशन लाइट भी लगायेंगे. डीएम ने बताया कि जिला के 152वें स्थापना दिवस पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा. इसमें जिले के इतिहास, विकास एवं उपलब्धियों को समाहित किया जाएगा. 31 दिसंबर की दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक दरभंगा ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सुगम संगीत, नृत्य, शास्त्रीय वादन एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का ऑडिटोरियम में ऑडिशन होगा. चयनित कलाकारों को ही मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर मिलेगा. 31 दिसंबर की सुबह 09 बजे से नेहरू स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिता होगी. इसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 1600 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो आदि शामिल है. 01 जनवरी की शाम पांच बजे समाहरणालय परिसर में दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम होगा. यह स्थापना दिवस समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा. डीएम ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पीएचइडी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जीविका, आपदा प्रबंधन शाखा, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों द्वारा ऑडिटोरियम परिसर में स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. बैठक में डीइओ कृष्णानंद सदा, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सदर एसडीएम विकास कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
