Darbhanga news: आर्म्स एक्ट के वांक्षित आरोपित को सोनकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Darbhanga news:पांच माह से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | November 30, 2025 5:44 PM

Darbhanga news: सदर. पांच माह से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पांच माह पूर्व हुई घटना के बाद से अभियुक्त लगातार पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था. सोनकी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी दल ने दबोचा लिया. गिरफ्तार अभियुक्त धोई निवासी कारी मंडल के पुत्र विक्की कुमार मंडल का निवासी है. वह कांड संख्या 23/25 में वांछित था. उस पर अवैध हथियार रखने, उपयोग करने, आपराधिक षड्यंत्र तथा हिंसक कृत्यों में संलिप्तता जैसे गंभीर आरोप हैं. थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. तकनीकी जांच और स्थानीय सूत्रों के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और अंततः अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है. इसी कड़ी में सोनकी थाना की पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है